सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Sonakshi Sinha on Shatrughan quit BJP
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 30 मार्च 2019 (14:10 IST)

सोनाक्षी सिन्हा का बड़ा बयान, मेरे पिता को नहीं मिला भाजपा में सम्मान

सोनाक्षी सिन्हा का बड़ा बयान, मेरे पिता को नहीं मिला भाजपा में सम्मान - Sonakshi Sinha on Shatrughan quit BJP
मुंबई। अभिनेता-नेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी एवं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि उनके पिता को काफी पहले ही भाजपा से अलग हो जाना चाहिए था क्योंकि उन्हें वह सम्मान नहीं दिया गया जिसके वह हकदार थे।

उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उनके कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है।
 
सोनाक्षी ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होना उनका अपना फैसला है और उनका भरोसा है कि उनके पिता पार्टी के साथ मिलकर अच्छा काम करेंगे।

उन्होंने कहा, 'यह उनका चयन है। अगर आप किसी चीज से जुड़े हैं और वहां घट रही चीजों से आप खुश नहीं हैं तो आपको निश्चित रूप से उसे बदल देना चाहिए, जो उन्होंने किया। मुझे उम्मीद है कि अब कांग्रेस के साथ जुड़कर वह बहुत अच्छा काम कर पायेंगे और खुद को दबा हुआ महसूस नहीं करेंगे।'

अभिनेत्री ने कहा कि अब समय आ गया था कि उनके पिता भाजपा छोड़ दें। उन्होंने कहा कि एक वरिष्ठ नेता होने, अनुभवी होने, जयप्रकाश नारायण, अटल जी, एल के आडवाणी जी के जमाने से काम करने और शुरुआत से पार्टी का सदस्य होने के कारण मेरे पिता का पार्टी में काफी सम्मान था।

अभिनेत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि इन नेताओं को, इस पूरे समूह को वह सम्मान नहीं दिया गया, जिसके वे हकदार थे। मुझे लगता है कि अब आगे बढ़ने का समय है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
फारुख अब्दुल्ला बोले, एक गलत बटन दबने से हेेलीकॉप्टर गिर गया और 6 जवान शहीद हो गए