सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Rahul Gandhi, Narendra Modi lok sabha election 2019
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 मई 2019 (21:28 IST)

राहुल गांधी की पीएम मोदी को चुनौती, 15 मिनट की बहस के बाद जनता को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे

राहुल गांधी की पीएम मोदी को चुनौती, 15 मिनट की बहस के बाद जनता को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे - Rahul Gandhi, Narendra Modi lok sabha election 2019
खंडवा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राफेल और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बहस करने की चुनौती देते हुए कहा कि 15 मिनट की बहस के बाद प्रधानमंत्री देश की जनता को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।
 
खंडवा में चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले चुनाव में अक्सर भ्रष्टाचार की बात करते थे। खुली चुनौती है, कहीं भी मुझसे भ्रष्टाचार पर चर्चा कर लें। मैं सिर्फ 15 मिनट बोलूंगा और तीन-चार सवाल पूछूंगा…. राफेल घोटाले पर, आपकी चौकीदारी पर। गारंटी देता हूं कि नरेन्द्र मोदी देश की जनता को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे। 
उन्होंने कहा कि 56 इंच के सीने वाला चौकीदार (डिबेट से) डरता है, सामने नहीं खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि मगर इस पर कार्रवाई होगी, देश को पता लगेगा कि नरेन्द्र मोदी और अनिल अंबानी ने मिलकर देश की वायुसेना के 30,000 करोड़ रुपए चोरी किए हैं। 
 
खंडवा लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान सांसद नंदकुमारसिंह चौहान के बीच मुख्य मुकाबला है।
ये भी पढ़ें
MP Board 10th Result 2019 : बिना इंटरनेट ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट