सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. PM Modi to address rally in Ramleela maidan Delhi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 मई 2019 (09:41 IST)

दिल्ली में मोदी की रैली के लिए 5 हजार बसें बुक, 2-3 लाख जुटाने की कोशिश

दिल्ली में मोदी की रैली के लिए 5 हजार बसें बुक, 2-3 लाख जुटाने की कोशिश - PM Modi to address rally in Ramleela maidan Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में 8 मई को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर देशभर की नजरें लगी हुई है। इस रैली के लिए भाजपा में 5 हजार बसें बुक कराई गई है। रैली में 2-3 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। 
 
दिल्ली में यह मोदी की एकमात्र रैली है, ऐसे में चुनाव लड़ रहे सभी भाजपा प्रत्याशियों के लिए भी यह रैली बेहद अहम होगी। इसी वजह से सभी प्रत्याशी इसके माध्यम से शक्ति प्रदर्शन की तैयारियों में लगे हुए हैं।
 
बुधवार को होने वाली इस रैली को सफल बनाने के लिए दिल्ली बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा नेताओं का दावा है कि इस रैली में दो से ढाई लाख लोग जुटेंगे।
 
बहरहाल, रैली में भीड़ जुटाने के लिए पार्टी ने सभी नेताओं और पदाधिकारियों को टारगेट दिया है। लोगों को लाने के लिए 5 हजार बसों की बुकिंग की गई है। लोग मेट्रो और निजी वाहनों से भी आएंगे।
ये भी पढ़ें
तेजबहादुर बोले- 50 करोड़ दो मरवा दूंगा मोदी को, वायरल हुआ वीडियो