शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Narendra Modi Varanasi Parliamentary constituency voting
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 मई 2019 (00:11 IST)

मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शाम 7 बजे तक 57 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शाम 7 बजे तक 57 प्रतिशत से ज्यादा मतदान - Narendra Modi Varanasi Parliamentary constituency voting
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में शाम 7 बजे तक 57.81 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। वाराणसी के निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा और हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई।
 
चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक शाम 7 बजे तक क्षेत्र में 57.81 फीसदी मतदान हुआ। ऐप के मुताबिक सबसे ज्यादा मतदान सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में 61.60, इसके बाद रोहनिया में 59.65 फीसदी, वाराणसी उत्तर में 55.75 फीसदी और वाराणसी दक्षिण में 58.75 फीसदी और वाराणसी कैंट में 54.50 फीसदी मतदान हुआ। 
 
भाजपा के दिग्गज नेता और यहां से पूर्व सांसद रहे मुरलीमनोहर जोशी यहां वोट करने वाले बड़े चेहरों में से एक रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस के अजय राय और सपा- बसपा गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव टक्कर दे रही हैं। 
 
जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्रसिंह ने बताया कि वाराणसी में कुल 18 लाख 54 हजार मतदाताओं के लिए 1819 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 273 को जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशील घोषित किया गया है।
 
इसके साथ ही जिला प्रशासन ने मतदान के लिए 145 मॉडल बूथ और एक गुलाबी बूथ स्थापित किया है। गुलाबी बूथ खास तौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया।
ये भी पढ़ें
मोदी और उनके गैंग के समक्ष चुनाव आयोग का समर्पण जाहिर : राहुल गांधी