मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. IPL matches to be used to create awareness among voters
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 7 अप्रैल 2019 (08:54 IST)

IPL की लोकप्रियता को इस तरह भुनाएगा चुनाव आयोग

IPL की लोकप्रियता को इस तरह भुनाएगा चुनाव आयोग - IPL matches to be used to create awareness among voters
मुंबई। महाराष्ट्र के मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता जगाने के लिए चुनाव आयोग आईपीएल के मैचों का इस्तेमाल करेगा। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच तीन अप्रैल को हुए मैच में यह प्रयोग शुरू हो चुका है। 
 
एक अधिकारी ने बताया, 'उस मैच में मतदाताओं में जागरूकता जगाने के लिए सभी संबंधित सामग्री दिखाई गई थी।' उन्होंने कहा कि इससे पहले भारतीय निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मतदाता जागरूकता अभियान के लिए क्रिकेट बोर्ड से संपर्क करने के लिए कहा था। 
 
अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई के प्रतिनिधियों से मिलकर उन्हें संबंधित सामग्री दी गई और आगे भी मुंबई में होने वाले मैचों में ऐसा किया जाएगा। 
 
मैचों के दौरान सद्भावना दूतों के जरिये मतदान के लिए प्रोत्साहित करने संबंधी बैनर और लघु विज्ञापन प्रदर्शित और प्रसारित किए जाएंगे। इसके लिए एफएम रेडियो का भी इस्तेमाल किया जाएगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आईपीएल 2019 : एक ही मैच से हीरो बने अल्जारी, इस तरह जीता सबका दिल