शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Election Commission asks report on PM Modi Vardha speech
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 6 अप्रैल 2019 (09:12 IST)

वर्धा में पीएम मोदी के भाषण पर बवाल, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

वर्धा में पीएम मोदी के भाषण पर बवाल, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट - Election Commission asks report on PM Modi Vardha speech
नई दिल्ली। महाराष्‍ट्र के वर्धा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर बवाल मच गया। चुनाव आयोग ने वर्धा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण को लेकर कांग्रेस की शिकायत के बाद महाराष्ट्र के निर्वाचन अधिकारियों से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।
 
कांग्रेस ने वर्धा में मोदी के भाषण के खिलाफ आयोग में शिकायत की थी और कहा था कि प्रधानमंत्री के बयान नफरत पैदा करने वाले और विभाजनकारी हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने सोमवार को रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि राहुल इसलिए वायनाड गए, क्योंकि वहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं और क्षेत्र मुस्लिम बहुल है।
 
उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां कांग्रेस पर वोट-बैंक की राजनीति करने के लिए 'हिंदू आतंक' शब्द को उछालने पर कांग्रेस पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि अदालत के हालिया फैसले से वे (राहुल गांधी) डर गए हैं कि हिंदू उनको सबक सिखाएंगे। उनमें हिंदू बहुल संसदीय क्षेत्रों में खड़े होने का साहस नहीं है। वो चुनाव के लिए अन्य अल्पसंख्यक बहुल सीटों की ओर दौड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें
अमेरिका का बड़ा फैसला, अब 65 हजार से ज्यादा लोगों को नहीं मिलेगा H1B वीजा