आयकर विभाग ने उठाया बड़ा कदम, गुजरात में काले धन के इस्तेमाल पर नजर रखेंगे 400 अफसर
अहमदाबाद। आयकर विभाग ने गुजरात में लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव खर्च और काला धन के प्रवाह पर सख्त नजर रखने के लिए राज्य में 400 से अधिक अधिकारियों को तैनात किया है।
महानिदेशक (जांच) अमित जैन ने कहा कि जैसा कि चुनाव आयोग (ईसी) ने चुनावों के दौरान काले धन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे, उसी के अनुरूप आयकर विभाग ने अपने यहां राज्य मुख्यालय में एक नियंत्रण कक्ष बनाया है जो यह चौबीसों घंटे काम करेगा।
उल्लेखनीय है कि गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होना है। (भाषा)