सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. election commission orders on pm biopic also applicable on namo tv
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 अप्रैल 2019 (21:27 IST)

पीएम मोदी की बायोपिक पर बैन के बाद BJP को लगा दोहरा झटका, बंद होगा नमो टीवी का प्रसारण

पीएम मोदी की बायोपिक पर बैन के बाद BJP को लगा दोहरा झटका, बंद होगा नमो टीवी का प्रसारण - election commission orders on pm biopic also applicable on namo tv
नई दिल्ली। लोकतंत्र के पर्व का आगाज गुरुवार से होगा जब पहले चरण का मतदान होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को बढ़ावा देने वाले 24 घंटे के चैनल नमो टीवी को भी उन प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा, जिन्हें चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पर आधारित बायोपिक के लिए लागू किया था।
 
मतदान से ठीक पहले चुनाव आयोग ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक पर बैन नमो टीवी पर भी लागू होगा। आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। चुनाव के दौरान इस चैनल का प्रसारण नहीं किया जाएगा।
 
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले शुरू हुए नमो टीवी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैलियों का प्रसारण किया जाता है। इसके अतिरिक्त भाजपा के भी कई कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाता है। विपक्ष ने इस चैनल की कई बार चुनाव आयोग में शिकायत भी की थी।
 
पिछले दिनों डीटीएच सेवा देने वाली कंपनी टाटा स्काई ने कहा था कि नमो टीवी एक न्यूज़ चैनल है। बाद में टाटा स्काई ने स्पष्टीकरण दिया था कि यह एक स्पेशल सर्विस है।