गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Election Commission imposes ban on Babul Supriyo's song
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 अप्रैल 2019 (11:49 IST)

भाजपा की रैलियों में नहीं बज सकेगा बाबुल सुप्रियो का गाना

भाजपा की रैलियों में नहीं बज सकेगा बाबुल सुप्रियो का गाना - Election Commission imposes ban on Babul Supriyo's song
कोलकाता। चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो द्वारा चुनाव प्रचार के लिए तैयार किए गए गाने को भाजपा की राज्य में बुधवार को होने जा रही दो रैलियों में बजाने की अनुमति नहीं दी। गायक से नेता बने सुप्रियो को सोशल मीडिया पर प्रचार संबधी गाने का एक वीडियो बिना अनुमति के जारी करने के बाद निर्वाचन आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बसु ने मंगलवार को बताया, निर्वाचन आयोग की मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) ने इस गाने के लिए अनुमति नहीं दी है। हमने संशोधित गाने की मांग की थी, लेकिन पार्टी ने अभी तक उसे जमा नहीं किया है।

गायक से नेता बने सुप्रियो को सोशल मीडिया पर प्रचार संबधी गाने का एक वीडियो बिना अनुमति के जारी करने के बाद निर्वाचन आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली राज्य के सिलीगुड़ी और कोलकाता में बुधवार को है।

बसु ने कहा, सिर्फ बुधवार की रैली में ही नहीं, बल्कि यह गाना तब तक नहीं बजाया जा सकता, जब तक कि अनुमति नहीं दे दी जाती। मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय बल की सात कंपनियों को कूचबिहार और अलीपुरद्वार क्षेत्र भेजा गया है, जहां 11 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं।