शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Election Commission
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 अप्रैल 2019 (00:55 IST)

लोकसभा चुनाव से पहले 1400 करोड़ रुपए से अधिक की शराब, नशीली दवाएं, नकदी जब्त

लोकसभा चुनाव से पहले 1400 करोड़ रुपए से अधिक की शराब, नशीली दवाएं, नकदी जब्त - Election Commission
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद से अब तक संदिग्ध नकदी, अवैध शराब और नशीली दवाएं जब्त की हैं जिनकी कीमत करीब 1,460 करोड़ रुपए आंकी गई है। आधिकारिक डेटा में सोमवार को यह जानकारी दी गई।
 
गुजरात में सबसे ज्यादा करीब 509 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती हुई है। हाल में गुजरात तट के पास से 100 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया जिसकी कीमत करीब 500 करोड़ रुपए है। यह राज्य में चुनाव के मद्देनजर निगरानी बढ़ाए जाने के बाद एक बार में हुई सबसे बड़ी जब्ती है।
 
इसके बाद तमिलनाडु में करीब 208.55 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती हुई जिसके बारे में संदेह है कि यह सब मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए लाया गया था। ये आंकड़े अन्य बड़े राज्यों आंध्रप्रदेश में 158.61 करोड़ रुपए, पंजाब में 144.39 करोड़ रुपए और उत्तरप्रदेश में 135.13 करोड़ रुपए है।
 
चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि 1 अप्रैल तक कुल 1,460.02 करोड़ के सामान की जब्ती हो चुकी है। (भाषा)