• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. 1700 jan dhan bank accounts in up under ec scanner
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 अप्रैल 2019 (18:45 IST)

यूपी में करीब 1700 जनधन खातों पर EC की नजर, जमा हुए 1.7 करोड़ रुपए

यूपी में करीब 1700 जनधन खातों पर EC की नजर, जमा हुए 1.7 करोड़ रुपए - 1700 jan dhan bank accounts in up under ec scanner
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में करीब 1700 जनधन खातों पर चुनाव आयोग (EC) द्वारा तैनात निगरानी टीमें नजर रख रही हैं। इन खातों में चुनाव के दौरान संदिग्ध धन जमा कराए जाने की बात कही गई है।
 
अधिकारियों ने कहा कि इन खातों में बीते कुछ दिनों में हर खाते में करीब 10 हजार रुपए जमा कराए गए हैं। सभी खातों को मिला कर यह रकम करीब 1.7 करोड़ रुपए की है। चुनाव उम्मीदवारों की ओर से मतदाताओं को रिश्वत दिए जाने की संभावना के मद्देनजर जांच और खुफिया एजेंसियां इन पर नजर रख रही हैं।
 
आयकर विभाग ने इस मुद्दे की जांच शुरू कर दी है। चुनाव आयोग ने एजेंसियों से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। एजेंसियों ने आयोग को बताया कि मुरादाबाद जिले के संबंधित बैंकों से रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नीतीश कुमार का आरोप, जेल में रहकर बाहरी लोगों से फोन पर बात करते हैं लालू प्रसाद यादव