• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. drink man reached to file nomination, sent to jail
Written By
Last Modified: पूर्णिया , बुधवार, 27 मार्च 2019 (07:39 IST)

शराब पीकर नामांकन भरने पहुंचा, भेजा जेल

शराब पीकर नामांकन भरने पहुंचा, भेजा जेल - drink man reached to file nomination, sent to jail
पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को एक उम्मीदवार के शराब पीकर आने के जुर्म में गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
 
भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत नागरह गांव निवासी राजीव कुमार सिंह निर्दलीय पत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने पूर्णिया समाहरणालय सभागार पहुंचे।
 
नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के लिए बने हेल्पडेस्क के पास राजीव के अपने प्रस्तावकों के साथ पहुंचने पर उनके मुंह से शराब की बू आने पर वहां मौजूद कर्मियों ने इसकी जानकारी सदर अनुमंडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को दी गई जिसके बाद उन्हें नामांकन के लिए रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में नामांकन के लिए जाने दिया गया।
 
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिटर्निंग आफिसर ने सिंह को अपने कक्ष में बिठा कर रखा और उनकी जांच के लिए पुलिस को भी इसकी सूचना दी।
 
नामंकन करवाने पहुंचे उम्मीदवार के शराब पीए होने की सूचना निर्वाचन आयेग से नियुक्त चुनाव प्रेक्षक एम शैलवेन्द्रन को भी दी गई जिसके बाद वे भी समाहरणालय पहुंचे। प्रेक्षक के पहुंचने के बाद जब शाम पांच बजे सभी उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाने पर सिंह को जांच के लिए समाहरणालय सभाकक्ष ले जाया गया।
 
मशीन से जांच के दौरान उनके शरीर में 117.6 एमएल शराब होने की पुष्टि होने पर उन्हें न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उल्लेखनीय है बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गोवा में आधी रात को सियासी ड्रामा, भाजपा में हुआ एमजीपी का विलय