रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. congress to not to send spokespersons for TV debates
Written By विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 31 मई 2019 (00:20 IST)

हार से हाहाकार, कांग्रेस ने टीवी डिबेट का किया बहिष्कार

हार से हाहाकार, कांग्रेस ने टीवी डिबेट का किया बहिष्कार - congress to not to send spokespersons for TV debates
भोपाल। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार मचा हुआ है। पार्टी ने फैसला किया है कि अगले एक महीने तक कांग्रेस प्रवक्ता अब टीवी डिबेट में शामिल नहीं होंगे।

कांग्रेस मीडिया सेल के अध्यक्ष रणदीप सुरेजवाला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी प्रवक्ता एक महीने तक टीवी डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे। वो मीडिया से अनुरोध करते है कि कांग्रेस नेताओं को टीवी डिबेट में न बुलाए।
 
मध्य प्रदेश से उठी थी मांग – इससे पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद भिंड से पार्टी प्रत्याशी रहे देवाशीष जरारिया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर मांग की थी कि पार्टी प्रवक्ता को टीवी डिबेट में जाने पर रोक लगा देना चाहिए।
 
देवाशीष ने अपने पत्र में मीडिया पर एक पक्षीय होने और सकरात्मक बहस और संवाद नहीं होने की बात करते हुए कहा था आज कॉरपोरेट मीडिया में विपक्ष के लिए कोई स्थान नहीं है। देवाशीष ने अपने पत्र में लिखा था कि पिछले 5 सालों में टीवी डिबेट से पार्टी को बेहद नुकसान हुआ है।