शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Congress AgustaWestland helicopter case
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 अप्रैल 2019 (17:31 IST)

क्या है 'सहारा' और 'येदियुरप्पा' डायरी में, मोदी से कांग्रेस ने पूछा सवाल

क्या है 'सहारा' और 'येदियुरप्पा' डायरी में, मोदी से कांग्रेस ने पूछा सवाल - Congress AgustaWestland helicopter case
नई दिल्ली। कांग्रेस ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में वित्तमंत्री अरुण जेटली के हमले पर पलटवार करते हुए शनिवार को सवाल किया कि क्या जेटली ने 'सहारा डायरी' और 'येदियुरप्पा डायरी' पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया।
 
जेटली के 'डायरी एंट्री' से जुड़े सवाल पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश के वित्तमंत्री को नया-नया डायरी प्रेम हुआ है। क्या उन्होंने कभी सहारा-बिड़ला डायरी के बारे में मोदीजी से सवाल किया? क्या उन्होंने येदियुरप्पा डायरी के बारे में कोई चर्चा की?
उन्होंने कहा कि अगर ये दोनों डायरियां सही हैं, तो वे दोनों डायरियां भी सही हैं। ऐसे में मोदीजी और जेटलीजी को अपने पद पर बने रहने का नैतिक, कानूनी या संवैधानिक अधिकार बचा है? दरअसल, जेटली ने शुक्रवार को अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में प्रवर्तन निदेशालय के आरोप पत्र पर राहुल की चुप्पी पर सवाल उठाया जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और परिवार का जिक्र है।
 
जेटली ने कहा कि कांग्रेस को इस बात का जवाब देना चाहिए कि ईडी के दस्तावेज में जिस 'आरजी', 'एपी' और 'एफएएम' का जिक्र किया गया है, वे कौन हैं? (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रियंका गांधी वाड्रा का कल्याण होगा, हनुमानजी का आशीर्वाद लिया है