शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. BSP gives ticket to Afzal Ansari from Gazipur
Written By
Last Modified: लखनऊ , रविवार, 14 अप्रैल 2019 (12:42 IST)

बसपा ने गाजीपुर से दिया मुख्‍तार अंसारी के भाई को टिकट, जारी की 16 उम्मीदवारों की सूची

बसपा ने गाजीपुर से दिया मुख्‍तार अंसारी के भाई को टिकट, जारी की 16 उम्मीदवारों की सूची - BSP gives ticket to Afzal Ansari from Gazipur
लखनऊ। बसपा ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों के लिए 16 और प्रत्याशियों की सूची रविवार को जारी की। पार्टी ने गाजीपुर से केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के खिलाफ बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के भाई अफजल अंसारी को चुनावी मैदान में उतारा है।
 
बसपा की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक सुल्तानपुर से चंद्रभद्र सिंह को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है जबकि प्रतापगढ़ से अशोक कुमार त्रिपाठी पार्टी के उम्मीदवार होंगे। आंबेडकर नगर से रितेश पाण्डेय, श्रावस्ती से रामशिरोमणि वर्मा, डुमरियागंज से आफताब आलम, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी और संत कबीर नगर से भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया है।
 
बसपा ने चौथी एवं अंतिम सूची में देवरिया से विनोद कुमार जायसवाल को उम्मीदवार घोषित किया है। बांसगांव (आरक्षित) सीट से सदल प्रसाद, लालगंज (आरक्षित सीट) से संगीता, घोसी से अतुल राय और सलेमपुर से आर एस कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है।
 
विज्ञप्ति के अनुसार जौनपुर से श्याम सिंह यादव पार्टी उम्मीदवार होंगे जबकि मछलीशहर (आरक्षित) सीट से टी राम, गाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र से अफजल अंसारी और भदोही से रंगनाथ मिश्रा प्रत्याशी बनाए गए हैं।
 
इसी के साथ बसपा सभी 38 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। बसपा इस बार का चुनाव सपा और रालोद के साथ गठबंधन में लड़ रही है और गठबंधन में सीटों के बंटवारे के तहत बसपा के हिस्से 38 सीटें आईं थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भाजपा ने तीन और उम्मीदवारों के नामों का किया एलान, खजुराहो से वीडी शर्मा चौंकाने वाला नाम