• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Chidambaram attacks PM Modi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 14 अप्रैल 2019 (11:48 IST)

चिदंबरम का तंज, मोदी को सत्ता से बाहर होने का डर

Chidambaram
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूरे देश में केवल अपनी ही उपलब्धियों का ढोल पीटने का आरोप लगाते हुए कहा उन्हें सत्ता से बाहर हो जाने का डर सता रहा है।

चिदंबरम ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की असली उपलब्धियां विमुद्रीकरण, लघु सूक्ष्म मझौले उपक्रमों को खत्म करने, 4.70 करोड़ नौकरियों को न दे पाना और महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों, लेखकों, कलाकारों और गैर सरकारी संगठनों में असुरक्षा की भावना पैदा करना रही हैं।
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'मोदी अपनी तथाकथित उपलब्धियों के बारे में पूरे देश में ढोल पीट रहे हैं। क्या वह अपनी उपरोक्त उपलब्धियों के बारे में जनता को बतायेंगे।'

पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री प्रत्येक दिन क्यों तीखे से तीखे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्या उन्हें सत्ता से बाहर जाने का डर सता रहा है।' (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
धौरहरा में 'मोदी मैजिक' और मलखान कांग्रेसी दिग्गज की राह में बन सकते हैं रोड़ा