• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. BJP Lok Sabha elections 2019 TMC, Bengal
Written By
Last Modified: रविवार, 19 मई 2019 (17:14 IST)

भाजपा ने कहा- मतदान के बाद TMC बंगाल में करवा सकती है जनसंहार

भाजपा ने कहा- मतदान के बाद TMC बंगाल में करवा सकती है जनसंहार - BJP Lok Sabha elections 2019 TMC, Bengal
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल में 6 सीटों के मतदान में हिंसा की खबरों पर चिंता व्यक्त करते हुए आशंका जताई है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ता मतदान समाप्त होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का जनसंहार शुरू कर सकते हैं तथा चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि वह आदर्श आचार संहिता समाप्त होने तक केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात रखे।
 
भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सातवें चरण में 58 सीटों पर मतदान हो रहा है और पश्चिम बंगाल में 9 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
 
पश्चिम बंगाल से आने वाली रिपोर्टों के अनुसार 6 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा की जा रही है। सीतारमण ने कहा कि बंगाल में 6 सीटों में हिंसक घटनाएं हो रही हैं।
 
हमारे प्रत्याशियों के ऊपर हमला और खुलेआम टीएमसी के कार्यकर्ता वोटरों को पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोक रहे हैं।
 
वोटरों को स्वतंत्र मतदान करने से रोका जा रहा है। हमारी मांग है कि मतदाताओं को जो टीएमसी कार्यकर्ता धमकी दे रहे हैं, उसका चुनाव आयोग ने संज्ञान लेना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री जो पहले से इंच-इंच बदला लेने की बात करती हैं, हमें डर है कि मतदान खत्म होने के बाद वहां टीएमसी द्वारा जनसंहार शुरू न हो जाए, इसलिए हमारी मांग है कि आदर्श आचार संहिता लागू रहने तक केंद्रीय सुरक्षा बल वहां रहें।
 
पश्चिम बंगाल की जाधवपुर, जयनगर, मथुरापुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, दमदम, बशीरहाट, बारासात और डायमंड हार्बर सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
loksabha election 7th phase voting Live : लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण में 59 सीटों पर मतदान