गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. bjp central election committee meeting
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 मार्च 2019 (00:16 IST)

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 11 राज्यों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय

Lok Sabha Elections 2019
नई दिल्ली। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की मंगलवार शाम को हुई दूसरी बैठक में करीब 12 राज्यों की लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई।
 
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी और थावरचंद गहलोत शामिल हुए। देर रात अंतिम सूचना मिलने तक बैठक जारी थी।
 
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने शनिवार को बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, हरियाणा, गुजरात, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा सहित 12 राज्यों की लोकसभा सीटों के उम्‍मीदवारों पर चर्चा की।
 
इस बैठक के बाद पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा सकती है। इस सूची में अधिकांश प्रत्याशी 11 एवं 18 अप्रैल को होने वाले पहले एवं दूसरे चरण के चुनाव क्षेत्रों के होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की