बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. खास खबरें
  4. BSP supporter cuts his fingure
Written By
Last Modified: लखनऊ , शुक्रवार, 19 अप्रैल 2019 (15:33 IST)

गलती से कमल का बटन दबा तो बसपा समर्थक ने काट ली अंगुली

गलती से कमल का बटन दबा तो बसपा समर्थक ने काट ली अंगुली - BSP supporter cuts his fingure
लखनऊ। राजनीतिक दलों के प्रति लोगों की कितनी अंधभक्ति होती है, इसका उदाहरण गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान के दौरान देखने को मिला जब बहुजन समाज पार्टी से जुड़े एक मतदाता ने गलती से कमल पर बटन दबने के बाद अपनी ही अंगुली काट ली। 
 
मामला बुलंदशहर का है, जहां गांव अब्दुल्लापुर हलासन निवासी पवन कुमार (24) ने अपनी तर्जनी अंगुली काट ली। दरअसल, पवन बसपा का समर्थक है और वोटिंग मशीन में हाथी के चिन्ह पर बटन दबाना चाहता था, लेकिन गलती से बटन कमल पर दब गया। 
 
पवन ने बताया कि इस गलती के वह आत्मग्लानि से भर गया और उसने अपनी तर्जनी अंगुली (इंडेक्स फिंगर) काट ली। उसके चीखने चिल्लाने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए और उसका उपचार कराया। 
ये भी पढ़ें
वाह रे नेताजी, ऐसा श्मशान बनाऊंगा कि लोगों का मरने का मन करेगा