बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. Elderly country
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018 (15:46 IST)

दुनिया में सबसे ज्यादा बुजुर्ग किस देश में हैं?

दुनिया में सबसे ज्यादा बुजुर्ग किस देश में हैं? - Elderly country
दुनिया की आबादी में एक बड़ी तादाद बुजुर्ग लोगों की है। इंसान को उम्र के आखिरी पड़ाव में बेहतर देखभाल मिले यह सबके लिए बड़ी चिंता है। कहीं इसके लिए परिवार हैं तो कहीं आश्रम लेकिन कोई भी व्यवस्था अपने आप में पूरी नहीं है।
 
6 प्रतिशत
भारत
 
11 प्रतिशत
चीन
 
15 प्रतिशत
अमेरिका, स्लोवाकिया न्यूजीलैंड, क्यूबा
 
16 प्रतिशत
यूक्रेन
 
17 प्रतिशत
कनाडा, सर्बिया, पोलैंड, नॉर्वे
 
18 प्रतिशत
स्विट्जरलैंड, रोमानिया
 
19 प्रतिशत
ब्रिटेन, स्पेन, स्लोवेनिया, नीदरलैंड, माल्टा, लिथुआनिया, एस्टोनिया, हंगरी, चेक, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया
 
20 प्रतिशत
स्वीडन, लातविया, ग्रीस, फ्रांस, डेनमार्क
 
21 प्रतिशत
जर्मनी, फिनलैंड, बुल्गारिया
 
22 प्रतिशत
पुर्तगाल
 
23 प्रतिशत
इटली
 
27 प्रतिशत
जापान
ये भी पढ़ें
हर काम को बेहतरीन करने की ज़िद एक दिन बीमार बना देगी