चीन का फेसबुक, यूट्यूब दुनिया से अलग है
दुनिया के बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चीन में काम नहीं करते। तो क्या यहां के लोग सोशल मीडिया इस्तेमाल नहीं करते। बिल्कुल करते हैं और खूब करते हैं। चीन में चलने वाले 10 बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ये रहे...
वीचैट
यह एक संपूर्ण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, करीब करीब फेसबुक जैसा है।
सीना वाइबो
इसे चीन में ट्विटर की तर्ज पर बनाया गया है।
टेनसेंट क्यूक्यू
इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए इस्तेमाल होता है।
टूडू यूकू
यह चीन का यूट्यूब है।
बाइडू तियेबा
सर्च इंजिन फोरम।
चिहू
चीन का क्वोरा।
माइतुआन डियानपिंग
येल्प का चीनी संस्करण।
मोमो
चीन का टिंडर
डोउबान
लाइफस्टाइल चर्चा के लिए फोरम।
माइपाइ
चीन के लिए वीडियो इंस्टाग्राम।