1. सामयिक
  2. »
  3. डॉयचे वेले
  4. »
  5. डॉयचे वेले समाचार
Written By DW

सिंगापुर के लव गुरु

लव गुरु
FILE
फिल्मों में लव गुरु तो देखा है, पर असल जिन्दगी में ऐसे लोग कम ही दिखते हैं, जो अपने चेलों को प्यार करना सिखाएँ। सिंगापुर के जेवियर सी एक ऐसे ही लव गुरु हैं, जो सिंगापुर स्थित अमेरिका की एक डेटिंग कंपनी में काम करते हैं।

जेवियर सी भले ही आज दूसरे लड़कों को सिखाते हैं कि लड़कियों का दिल कैसे जीतना चाहिए, लेकिन जब वह 17 साल के थे, तो उनकी पहचान कुछ और ही थी। फेल होने के कारण उनका स्कूल छूट गया था, गिनती के दोस्त थे, लड़कियाँ उनसे बात नहीं करती थीं और इस सबके कारण आत्मविश्वास में ऐसी कमी थी कि हकलाया भी करते थे।

जेवियर बताते हैं, 'मैं देखने में कुछ खास नहीं था और मेरे बाल भी बहुत बुरे दिखते थे। इसीलिए लोगों से बात करने से मैं बहुत हिचकिचाया करता था। मुझे लगता था कि कोई कभी मुझे संजीदगी से नहीं लेगा।'

महँगी ट्रेनिंग : 23 साल की उम्र में जेवियर का एक अलग ही रूप देखने को मिला। जेवियर ने अपनी समस्यायों का समाधान एक डेटिंग सेंटर में खोजा। वहाँ उन्हें एक डेटिंग कोच ने सिखाया कि लोगों से और खास तौर से लड़कियों से कैसे बात की जाती है। इसने जेवियर की जिन्दगी ऐसी बदली कि वह खुद ही डेटिंग कोच बन गए। वो चाहते हैं कि जिस तरह की मुश्किलों का सामना उन्हें करना पड़ा है, वैसा दूसरों को ना करना पड़े।

तीन दिन की ट्रेनिंग के लिए जेवियर करीब 65000 रुपए लेते हैं। इस ट्रेनिंग में वह केवल किताबी बातें ही नहीं करते बल्कि, लोगों को क्लब, कॉफी शॉप और बाजारों में भी ले कर जाते हैं। पहले वह खुद एक नमूना दिखाते हैं और फिर ट्रेनिंग लेने वाले लड़के से वैसा ही करने को कहते हैं।
जेवियर बताते हैं कि ट्रेनिंग लेने वाले लड़कों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। 2009 में उनके पास 50 लोग ट्रेनिंग लेने के लिए पहुँचे, जबकि 2010 में 140।

- एजेंसियाँ/ईशा भाटिया