बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. हाल ऑफ फेम में तीन भारतीय शामिल
Written By वार्ता

हाल ऑफ फेम में तीन भारतीय शामिल

Hall of fame India | हाल ऑफ फेम में तीन भारतीय शामिल
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ऑफ फेम की सूची में तीन भारतीय खिलाड़ियों बाएँ हाथ के स्पिनर बिशन सिंह बेदी, महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और 1983 में विश्वकप जीतने वाली टीम के कप्तान कपिलदेव को शामिल किया है।

आईसीसी के हाल ऑफ फेम के 55 खिलाड़ियों में सर्वाधिक 22 खिलाड़ी इंग्लैंड के हैं, जबकि इस सूची में वेस्टइंडीज के 13, ऑस्ट्रेलिया के 11, भारत एवं पाकिस्तान के तीन-तीन, दक्षिण अफ्रीका के दो और न्यूजीलैंड के एकमात्र खिलाड़ी को जगह दी गई है1 इस सूची में श्रीलंका और जिम्बाब्वे के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है।

गौरतलब है कि हाल ऑफ फेम की इस सूची में 1995 के बाद संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है।