शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: गुवाहाटी (वार्ता) , रविवार, 4 नवंबर 2007 (19:34 IST)

हल्का बल्ला इस्तेमाल करेंगे सचिन

हल्का बल्ला इस्तेमाल करेंगे सचिन -
अपना क्रिकेट कॅरियर लम्बा करने के उद्देश्य से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार से यहाँ शुरु हो रही एक दिवसीय शृंखला में हल्के बल्ले का इस्तेमाल करेंगे।

भारतीय टीम प्रबंधन में सूत्र के अनुसार सचिन अपने कॅरियर में पहली बार हल्के बल्ले का इस्तेमाल करेंगे ताकि उनका कॅरियर बिना किसी परेशानी के और खिंच सके।

उनका नया बल्ले पिछले बल्ले के मुकाबले वजन में 100ग्रा. कम होगा। उनका पिछला बल्ला जहाँ 1275 ग्रा. का था वहीं नया बल्ला 1175 ग्रा. का होगा।

सचिन पर परम्रागत प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने की भारी जिम्मेदारी रहेगी और अपने नए हल्के बल्ले से शोएब अख्तर के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की पैस बैटरी का सामना वह किस तरह करते है यह देखना दिलचस्प होगा।