• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: कैनबरा , शुक्रवार, 16 दिसंबर 2011 (23:39 IST)

हर बल्लेबाज के लिए बनाई है रणनीति : ईशांत

हर बल्लेबाज के लिए बनाई है रणनीति : ईशांत -
ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में तहलका मचाने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कहा है कि वह एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को तैयार हैं और उन्होंने हर कंगारू बल्लेबाज के लिए अलग रणनीति बनाई है।

ईशांत के हवाले से 'कूरियर मेल' ने कहा मुझे इस दौरे का लंबे समय से इंतजार था। मैं जानता हूं कि टीम को मुझसे काफी उम्मीदें हैं क्योंकि मैंने पिछले दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था। मैं एक बार फिर उसी प्रदर्शन को दोहराने के लिए कमर कस चुका हूं। मैंने ऑस्ट्रेलिया के हर बल्लेबाज के लिए अलग रणनीति बनाई है।

दाएं हाथ के 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ईशांत ने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे से ही अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई थी और पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को सस्ते में आउट करके सुर्खियां बटोरी थीं।

ईशांत ने उस दौरे को याद करते हुए कहा मैंने दौरे की शुरुआत नवोदित गेंदबाज के रूप में की थी और स्वदेश वापसी तक मैं परिपक्व गेंदबाज बन चुका था। उस दौरे के बाद ही मुझे पहचान मिली। लोग मेरी गेंदबाजी के बारे में बात करते थे जो मेरे लिए सकारात्मक अनुभव था। मैं एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई दौरे को यादगार बनाना चाहता हूं।

सीए अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के पहले दिन गुरुवार को ईशांत ने केवल 5.3 ओवर ही गेंदबाजी की थी और इस दौरान उन्हें टखने की पट्टी बदलने के लिए दो बार पैवेलियन जाना पड़ा था। हालांकि भारतीय टीम प्रबंधन का कहना है कि ईशांत पूरी तरह फिट हैं। (वार्ता)