हम भी बनाएँगे विशाल स्कोर: स्टुअर्ट
भारत के गगनचुंबी स्कोर के बोझ तले दबे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क ने गुरुवार को कहा कि पिच से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिलने के कारण उनके बल्लेबाज भी यहाँ पर विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रहेंगे।स्टुअर्ट ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि शुक्रवार का पहला सत्र उनकी टीम के लिए काफी अहम होगा। उन्होंने कहा कि हम आज बिना किसी नुकसान के 50 रन बना चुके हैं और अगर कल सुबह हमने इस सिलसिले को जारी रखा तो हम भी बड़ा स्कोर बनाकर भारत के नजदीक पहुँच सकते हैं।उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने से रोक पाने में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नाकामी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि पिच से किसी भी तरह की मदद नहीं मिल पाने के कारण हमारा समय मुश्किलों से भरा रहा है। हालाँकि हमने कुछ नया करने की कोशिश की लेकिन पिच की बेरुखी ने हमें निराश कर दिया। हालाँकि उन्होंने आगे चलकर स्पिनरों को पिच से मदद मिलने की संभावना जताई। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाजों के पैरों से बने निशान का भारतीय स्पिनर कुछ हद तक फायदा उठा सकते हैं। वैसे हमें सावधानी से खेलना होगा क्योंकि अगर हम विकेट बचाकर रखने में सफल रहे तो एक अच्छा स्कोर खड़ा कर सकते हैं।अपनी सटीक गेंदबाजी के लिए मशहूर स्टुअर्ट ने दोहरा शतक बनाने वाले दोनों भारतीय बल्लेबाजों गौतम गंभीर और वीवीएस लक्ष्मण के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच तुलना करना संभव नहीं है, क्योंकि दोहरा शतक तो आखिर दोहरा शतक ही होता है। वैसे कलाई का बेहतरीन इस्तेमाल करने वाले लक्ष्मण ने आज बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी करते हुए हम पर दबाव बना दिया था।