Last Modified: पटना (भाषा) ,
शनिवार, 17 मई 2008 (17:04 IST)
स्टेयरिंग कमेटी के गठन का विरोध
मामला क्रिकेट खिलाड़ियों के चयन का
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (कैब) के अध्यक्ष और पूर्व रणजी क्रिकेट खिलाड़ी प्रतीक नारायण ने प्रदेश में रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के चयन के लिए झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा स्टेयरिंग कमेटी गठित किए जाने का विरोध किया है।
नारायण ने कैब के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि झारखंड राज्य क्रिकेट संघ को बिहार से रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए खिलाड़ियों के चयन के वास्ते स्टेयरिंग कमेटी के गठन का कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा रखने की क्षमता रखते हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि प्रदेश के एक भी खिलाड़ी का आईपीएल टूर्नामेंट में चयन नहीं हो पाया।