वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर मर्लोन सैमुअल्स का एक्शन अवैध पाए जाने के बाद उन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
आईसीसी कह्यूमैन मूवमेंट स्पेशलिस्ट पैनल के सदस्य डॉ. मार्ककिंग इस नतीजे पर पहुँचे कि सैमुअल्स ऑफ ब्रेक और तेज गेंद करते समय अपनी कोहनी को 15 डिग्री से अधिक मोड़ते हैं, जो आईसीसी नियमों के खिलाफ है।
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि सैमुअल्स का निलंबन तुरंत प्रभाव से लागू हो जाएगा, लेकिन वह अपनी गेंदबाजी एक्शन के दोबारा आकलन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में दस से 12 जनवरी के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान मैदानी अंपायर साइमन टफेल और अलीम डार तथा तीसरे अंपायर ब्रायन जेरलिंग ने सैमुअल्स के गलत एक्शन की शिकायत की थी।