सुपर ओवर में हारी सुपरकिंग्स
ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया बुशरेंजर्स ने आईपीएल थ्री विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शनिवार रात मैच टाई हो जाने के बाद सुपरओवर में कमाल के तीन छक्के उड़ाते हुए शानदार जीत हासिल की।चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 162 रन बनाए थे, जबकि विक्टोरिया की टीम 20 ओवर में 162 रन पर सिमट गई। जिसके बाद मैच के फैसले के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया। टूर्नामेंट में यह पहला मौका था जब किसी मैच का फैसला सुपर ओवर में जाकर हुआ।विक्टोरिया के बल्लेबाजों ने सुपर ओवर में ऑफ स्पिनर आर. अश्विन की गेंदों पर तीन छक्के उड़ाते हुए 23 रन बटोर डाले। चेन्नई के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी का डग बोलिंजर और मुथैया मुरलीधरन जैसे गेंदबाजों के होने के बावजूद अश्विन से सुपरओवर डलवाने का फैसला सिरे से गलत साबित हुआ। चेन्नई के बल्लेबाजों को सुपरओवर में 24 रन बनाने थे, लेकिन वे उसके आसपास भी नहीं पहुँच सके और चेन्नई को टूर्नामेंट में अपनी पहली पराजय का सामना करना पड़ा।विक्टोरिया के इस जीत के बाद तीन मैचों से चार अंक हो गए हैं, जबकि चेन्नई के भी तीन मैचों से चार अंक है। इस तरह इस ग्रुप-ए में सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए बड़ी दिलचस्प स्थिति बन गई है। सुपर ओवर से पहले विक्टोरिया की टीम निश्चित जीत की तरफ बढ़ रही थी और उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन बनाने थे, लेकिन सुरेश रैना ने इस ओवर में तीन विकेट लिए और विक्टोरिया को 162 रन पर रोक दिया।विक्टोरिया की पारी में कप्तान डेविड हसी ने सर्वाधिक 51 रन और आरोन फिंच ने 41 रन तथा विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने 31 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से रैना ने 26 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए। प्रारंभ में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने मुरली विजय (73) के अर्धशतक की मदद से विक्टोरिया बुशरेंजर्स के खिलाफ छह विकेट पर 162 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। दूसरी ओर विक्टोरिया की टीम भी 162 रन बनाकर आउट हो गई।विजय ने मात्र 53 गेंदों की अपनी पारी में पाँच चौके और चार शानदार छक्के लगाए। माइकल हसी ने 25 और कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी ने 22 रन का योगदान दिया। विक्टोरिया की तरफ से क्लाइंट मैके ने 33 रन पर दो विकेट और हेस्टिंग्स ने 22 रन पर दो विकेट लिए। (वार्ता/वेबदुनिया)