गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: मेलबोर्न , शुक्रवार, 25 जनवरी 2008 (14:50 IST)

सुनील गावस्कर के खिलाफ कार्रवाई

सुनील गावस्कर के खिलाफ कार्रवाई -
आईसीसी सिडनी टेस्ट के दौरान मैच रैफरी माइक प्रॉक्टर की आलोचना किए जाने के कारण अपने क्रिकेट समिति के चेयरमैन सुनील गावस्कर पर कार्रवाई करेगी।

प्राप्त सूचना के आधार पर गावस्कर की शिकायत आईसीसी की कार्यकारी समिति से की गई है, जिसकी बैठक मार्च में होने वाली है। गावस्कर ने अपने कॉलम में हरभजन पर तीन टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लगाए जाने पर मैच रैफरी प्रॉक्टर की आलोचना की थी।

उन्होंने लिखा था कि प्रॉक्टर ने काले आदमी के बजाय गौरे आदमी की बात सुनी। रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी के प्रमुख कार्यकारी मैल्कम स्पीड और क्रिकेट प्रबंधक डेव रिचर्डसन इस मामले पर गावस्कर से चर्चा कर चुके हैं।