सीनियर्स को अपना फैसला खुद करने दें: लक्ष्मण
मास्टर बलास्टर सचिन तेंडुलकर के बाद अब स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी कहा है कि सीनियर खिलाड़ियों का पूरा सम्मान किया जाना चाहिए और उन्हें अपने बारे में कोई भी फैसला खुद करने देना चाहिए।लक्ष्मण ने गुरुवार को यहाँ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद कहा कि आपको सीनियर खिलाड़ियों को पूरा सम्मान करना चाहिए जिन्होंने खेल के लिए अपना सब कुछ दिया है।भारत की पहली पारी में नाबाद 200 रन बनाने वाले लक्ष्मण ने कहा कि सीनियर खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी बखूबी समझते हैं। उन्हें पता है कि कब कौन सा फैसला लेना है। कम से कम उन्हें यह नहीं बताया जाए कि उन्हें क्या करना है।लक्ष्मण ने मीडिया को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि संन्यास की बातें आप लोग तय करते हैं और फिर मीडिया सलाह देता हैं कि किस खिलाड़ी को कब संन्यास लेना चाहिए। लेकिन यह फैसला सिर्फ और सिर्फ खिलाड़ी पर होना चाहिए कि उसे क्या करना है।इस मैच से पहले उनके अंतिम एकादश से बाहर किए जाने की अटकलों के बारे में पूछने पर लक्ष्मण ने कहा कि इस तरह की बातें केवल मीडिया की उपज है, जबकि टीम के अंदर इस तरह की कोई बात नहीं है। मीडिया ऐसी नकारात्मक रिपोर्ट देता है, लेकिन इनसे हमारे अंदर बेहतर प्रदर्शन करने का जज्बा आता है। टीम से मुझे हमेशा पूरा भरोश मिला है।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में डेक्कन चार्जर्स की कप्तानी से हटाए जाने के सवाल पर लक्ष्मण ने कहा कि मैं इस समय डेक्कन चार्जर्स के बोर में कुछ नहीं सोच रहा। मेरा ध्यान सिर्फ इस सिरीज पर है जो कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।