सितारों के बिना शुरू होगी चैलेंजर ट्रॉफी
सितारा खिलाड़ियों के चोटिल होने और ट्वेंटी-20 चैंपियंस लीग में व्यस्त होने के कारण गुरुवार से यहाँ शुरू हो रहा एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट बेरौनक ही रहेगा।सचिन तेंडुलकर, युवराजसिंह, इरफान पठान, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा 50 ओवरों के इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे।द्रविड़ कल से शुरू हो रही चैंपियंस लीग में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलेंगे जबकि सहवाग और गंभीर दिल्ली डेयरडेविल्स के सदस्य हैं। रोहित शर्मा आईपीएल टू चैंपियन डेक्कन चार्जर्स टीम में हैं।युवराज और इरफान चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर है, जबकि तेंडुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से पहले ब्रेक लिया है।युवराज की जगह महाराष्ट्र के अमय श्रीखंडे खेलेंगे। इंडिया रेड टीम की कमान युवराज की जगह तमिलनाडु के बल्लेबाज एस. बद्रीनाथ संभालेंगे। वहीं इंडिया ग्रीन टीम में विक्रमजीत मलिक को इरफान की जगह शामिल किया गया है।तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद इंडिया ब्लू टीम में सचिन तेंडुलकर की जगह खेलेंगे। वहीं सौरभ तिवारी इंडिया ग्रीन में मनोज तिवारी की जगह लेंगे।यूसुफ पठान, ईशांत शर्मा और लक्ष्मीपति बालाजी जैसे खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट फार्म में लौटने का सुनहरा मौका है। अनुभवी तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल और एस. श्रीसंथ भी अपनी फिटनेस फिर साबित कर सकेंगे।