शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न (भाषा) , सोमवार, 15 अक्टूबर 2007 (13:54 IST)

साइमंड्स फिर नस्लीय टिप्पणी के शिकार

नागपुर ऑस्ट्रेलिया एंड्रयू साइमंड्स नस्लीय टिप्पणी
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दावा किया है कि वडोदरा के बाद ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स को नागपुर में हुए एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान भी नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा।

'द ऑस्ट्रेलियन' के मुताबिक भारत पर 18 रन की जीत के दौरान लगातार दूसरी बार नागपुर में भी लोगों ने बंदरों जैसी आवाज निकालकर साइमंड्स को चिढ़ाया।

इस दैनिक अखबार ने ऑस्ट्रेलियाई कैमरामैन के हवाले से लिखा है कि नागपुर स्टेडियम के खंड चार में बैठे एक दर्शक ने उछलकर बंदरों जैसी हरकत की, जिसके बाद लगभग 20 लोग ऐसा ही करने लगे।

साइमंड्स ने हालाँकि कहा है कि वे इस घटना से निराश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरे हाथ से बाहर की बात है और इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जब कोई आकर कहता है कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं, तो निराशा होती है।

कप्तान रिकी पोंटिंग भी बीसीसीआई द्वारा कोई कार्रवाई न करने से नाखुश हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि मैच रैफरी क्रिस ब्रांड इस बारे में जानते हैं। अगर आईसीसी को रिपोर्ट में यह बताया जाता है, तो उन्हें कुछ न कुछ करना होगा।