मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: दुबई (भाषा) , गुरुवार, 30 अक्टूबर 2008 (23:34 IST)

सहवाग रैंकिंग में 10वें स्थान पर बरकरार

वीरेन्द्र सहवाग
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज आज जारी रिलायंस मोबाइल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपने स्थान पर बरकरार हैं जबकि सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी 10वें नंबर पर बने हुए हैं।

वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल के 890 रेटिंग अंक हैं। सहवाग 770 अंक से दसवें और वीवीएस लक्ष्मण (679), राहुल द्रविड़ (670) और सचिन तेंडुलकर (661) क्रमश: 16वें, 18वें और 19वें स्थान पर हैं।

शीर्ष 30 बल्लेबाजी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। श्रीलंका के कुमार संगकारा (886) दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी (881) इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

गेंदबाजों में हरभजन सिंह एकमात्र भारतीय हैं जो शीर्ष 10 में शामिल हैं। हरभजन नौवें जबकि अनिल कुंबले और जहीर खान क्रमश: 13वें और 19वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी सू़ची में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन शीर्ष पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टुअर्ट क्लार्क दूसरे तथा दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन तीसरे नंबर पर हैं।

इस बीच भारत टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में 109 अंक से तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया 138 अंक से पहले और दक्षिण अफ्रीका 116 अंक से दूसरे नंबर पर है।