Last Modified: मुंबई ,
शनिवार, 1 मार्च 2014 (01:29 IST)
सचिन तेंदुलकर को नवाजेगा एमसीए
पृथ्वी शॉ और मुशिर भी सम्मानित होंगे
FILE
मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने इस महीने के शुरू में सचिन तेंदुलकर को कांदीवली स्टेडियम का नाम इस महान क्रिकेटर के नाम पर रखकर सम्मानित किया था, लेकिन वह यहां अपने बांद्रा कुर्ला परिसर में होने वाले कार्यक्रम में अगले हफ्ते फिर उन्हें सम्मानित करेगा।
एमसीए के उपाध्यक्ष रवि सावंत ने आज कहा, हम सचिन तेंदुलकर को तीन दिसंबर को अपने बांद्रा कुर्ला परिसर में सम्मानित करेंगे और कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री और आईसीसी व बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार भी मौजूद होंगे। हम सचिन को एक पेंटिंग भेंट करेंगे जो उन्हें पहले नहीं दी गई थी।
उन्होंने कहा, हम पृथ्वी शॉ को भी स्कूल क्रिकेट में 546 रन की उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित करेंगे तथा युवा मुशिर अहमद खान को भी नवाजेंगे जिन्होंने कांगा लीग (जी डिवीजन) में 20 विकेट झटके थे।
तेंदुलकर को 11 नवंबर को एमसीए के कांदीवली परिसर में 11 नवंबर को सम्मानित किया गया था, इसके बाद उन्होंने अपना 200वां और अंतिम टेस्ट खेलकर क्रिकेट को अलविदा कहा था। (भाषा)