बुधवार, 1 अक्टूबर 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: चेन्नई (भाषा) , शुक्रवार, 29 जून 2007 (23:27 IST)

सचिन का विकेट लेना यादगार पल

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने कहा कि मलेशिया में त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान सचिन तेंडुलकर का विकेट लेना उनके जीवन का सबसे यादगार पल रहा।

उन्होंने यहाँ एमआरएफ पेस फाउंडेशन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा ऑस्ट्रेलिया के लिए मिला हर विकेट महत्वपूर्ण है। मैं बचपन से सचिन को क्रिकेट खेलते टीवी पर देखता आया हूँ।

मैने राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा और केविन पीटरसन के विकेट भी लिए हैं, लेकिन सचिन का विकेट सबसे यादगार है। उन्हें गेंदबाजी करना मेरे लिए सपने जैसा है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भारत दौरे के बारे में उन्होंने कहा मैं चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने के लिए पूरी कोशिश कर रहा हूँ। मैं भारत दौरे के बारे में नहीं सोच रहा, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण की उम्मीद बाँधे हूँ।