Last Modified: लंदन (भाषा) ,
सोमवार, 29 जून 2009 (13:25 IST)
संन्यास की घोषणा करेंगे वॉन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करेंगे।
यॉर्कशायर के इस बल्लेबाज के भविष्य को लेकर अटकलें तभी से लगाई जा रही हैं, जब उन्हें इंग्लैंड की संभावित एशेज टीम में नहीं चुना गया।
ब्रिटिश अखबारों ने कल वॉन के संन्यास की अटकलें लगाई थी। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसके बाद घोषणा की कि वॉन कल एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे।
वॉन की अगुवाई में इंग्लैंड ने चार साल पहले ऑस्ट्रेलिया को एशेज श्रृंखला में हराया था। यह वॉन के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही क्योंकि 1986-87 के बाद इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर यह पहली जीत थी।
घुटने की चोट के कारण वॉन टीम से भीतर बाहर होते रहे। पिछले साल अगस्त में उन्होंने इंग्लैंड की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। वॉन की अगुवाई में इंग्लैंड ने 26 टेस्ट जीते 11 हारे और 14 ड्रा खेले।
इंग्लैंड टीम में वापसी की वॉन की उम्मीदों को रवि बोपारा के शानदार फॉर्म के कारण झटका लगा। बोपारा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ के खिलाफ लगातार तीन शतक जड़कर टीम में जगह पुख्ता की।