• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , शनिवार, 1 मार्च 2014 (01:02 IST)

श्रृंखला नहीं खेलेंगे पाक तेज गेंदबाज इरफान

श्रृंखला नहीं खेलेंगे पाक तेज गेंदबाज इरफान -
FILE
कराची। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान मांसपेशी में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि इरफान को कम से कम 4 सप्ताह तक आराम की सलाह दी गई है ताकि वे चोट से पूरी तरह उबर सकें। उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में श्रृंखला के दौरान चोट लगी थी।

एक अधिकारी ने कहा कि इरफान 11 दिसंबर से शुरू हो रही श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे, क्योंकि उन्हें ठीक होने में समय लगेगा। उन्होंने कहा कि इरफान की देखरेख हमारे डॉक्टर कर रहे हैं लेकिन उन्हें अगले 4 सप्ताह आराम करना होगा। पूर्व कप्तान शोएब मलिक और बाएं हाथ के स्पिनर जुल्फिकार बाबर अपनी उंगली की चोटों से उबर चुके हैं। (भाषा)