• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 31 जनवरी 2013 (18:37 IST)

श्रीलंका के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी

आईसीसी महिला विश्वकप क्रिकेट
खिताब का प्रबल दावेदार और मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड आईसीसी महिला विश्वकप क्रिकेट के ग्रुप ए में अपने अभियान की शुरुआत शुक्रवार को यहां कमजोर श्रीलंका के खिलाफ करेगा।

तीन बार की विश्व चैंपियन और विश्व टी20 की उप विजेता इंग्लैंड की टीम की कमान चालरेट एडवर्डस के हाथों में है, जो अपना लगातार पांचवां विश्वकप खेल रही हैं। उनकी अगुवाई में इंग्लैंड ने 2009 के टूर्नामेंट के फाइनल में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया था।

इंग्लैंड ने श्रीलंका को अब तक प्रत्येक मैच में हराया है और इसलिए कल के मैच में उसका पलड़ा भारी रहने की संभावना है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक आठ मैच खेले गए हैं जिनमें से इंग्लैंड ने सात मैच में जीत दर्ज की जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।

इंग्लैंड की टीम में कई शीर्ष खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें आठ खिलाड़ी 2009 की विश्व चैंपियन टीम में भी थीं। इनमें आईसीसी की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 खिलाड़ी सराह टेलर भी शामिल हैं, जो बेहतरीन फार्म में चल रही हैं। वनडे में सर्वाधिक 160 मैच खेलने वालीं एडवर्डस ने अब तक 86 मैच कप्तान के रूप में खेले हैं। उनकी टीम में टेलर चोटी की विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। (भाषा)