• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :कराची (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:13 IST)

शोएब संभावित खिलाड़ियों में शामिल

रमजान के कारण यूसुफ ने नाम वापस लिया

शोएब संभावित खिलाड़ियों में शामिल -
डोपिंग में पकड़े गए मोहम्मद आसिफ को निलंबित किजाने के बाद पाकिस्तान की चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए चुने गए 30 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों से भी बाहर कर दिया गया, जबकि उनके विवादास्पद साथी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस सूची में जगह बनाकर वापसी की है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर में संवाददाता सम्मेलन में आज टीम घोषित की। बोर्ड ने कहा कि बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने अपनी धार्मिक वचनबद्धताओं के कारण इस टूर्नामेंट के लिए उनके नाम पर विचार न करने के लिए कहा था।

बोर्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी शफकत नगमी ने कहा कि चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन रमजान के महीने में हो रहा है, इसलिए यूसुफ ने कहा कि टूर्नामेंट के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाना चाहिए।

चयनकर्ताओं ने पिछले सप्ताह जब इसकी पुष्टि की कि शोएब अख्तर टूर्नामेंट के लिए उसकी सूची में शामिल हैं, तभी से इसको लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि वह 30 खिलाड़ियों की अंतिम सूची में जगह पाएगा या नहीं।

बोर्ड ने हालाँकि साफ किया था कि पिछले महीने अपीली पंचाट द्वारा लगाए गए 70 लाख रुपए के जुर्माने का भुगतान करने पर ही शोएब के नाम पर विचार किया जाएगा।

शोएब ने अपने वकील के जरिए बोर्ड को सूचित किया कि वह तुरंत जुर्माना नहीं भर पाएगा, क्योंकि लाहौर हाईकोर्ट में उनकी याचिका लंबित पड़ी हुई है।

नगमी ने कहा कि वह अदालत का फैसला आने के बाद जुर्माना भरने के लिए तैयार है और इसलिए हमें कोई परेशानी नहीं है। हमने कभी यह नहीं कहा था कि तुरंत जुर्माना न भरने पर उसके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।

आसिफ के इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान किए गए डोप परीक्षण में पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी बोर्ड ने अपना रवैया बदला है। आसिफ शुरुआती टीम में शामिल था।

नगमी ने कहा कि हम शोएब को अपनी फिटनेस साबित करने और टीम में फिर से स्थान बनाने का मौका देना चाहते हैं। लाहौर हाई कोर्ट ने इससे पहले इस महीने के शुरू में शोएब पर से 18 महीने का प्रतिबंध हटा दिया था जो उन पर अपीली पंचाट ने लगाया था।

नगमी ने इसके साथ ही खुलासा किया कि चयनित खिलाड़ियों का 19 और 20 जुलाई को लाहौर में डोप परीक्षण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी इस परीक्षण में असफल रहता है या नमूना नहीं देता है उसके नाम पर चैंपियन्स ट्रॉफी की अंतिम टीम के लिए विचार नहीं किया जाएगा तथा उसके खिलाफ डोपिंग रोधी नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

पाकिस्तान के संभावित खिलाड़ी : शोएब मलिक, मिस्बाह उल हक, सलमान बट, नासिर जमशेद, खालिद लतीफ, अहमद शाहद, खुर्रम मंजूर, यासिर हमीद, यूनिस खान, अजहर अली, बाजिद खान, शाहिद अफरीदी, सोहेल तनवीर, फावद आलम, मोहम्मद हफीज, यासिर अराफात, मंसूर अमजद, शोएब अख्तर, उमर गुल, मोहम्मद अली, राणा इफ्तिखार, सोहेल खान, अब्दुर रऊफ, वहाब रियाज, अनवर अली, मोहम्मद आमिर, कामरान अकमल, सरफराज अहमद, अब्दुल रहमान और सईद अजमल।