शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , रविवार, 24 फ़रवरी 2008 (21:14 IST)

शोएब की आलोचना की जाँच करेगा पीसीबी

शोएब की आलोचना की जाँच करेगा पीसीबी -
पाकिस्तान के विवादास्पद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पीसीबी की मीडिया में आलोचना करने के कारण जल्द ही परेशानी में पड़ सकते हैं क्योंकि क्रिकेट बोर्ड की अनुशासनात्मक समिति ने पास वह वीडियो रिकॉर्डिंग है, जिसमें उन्होंने बोर्ड के खिलाफ टिप्पणी की थी।

शोएब को स्थानीय टेलीविजन चैनल पर बोर्ड के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था लेकिन बाद में उन्होंने नोटिस के जवाब में माफी माँगते हुए कहा था कि उनकी टिप्पणी को तोड़मरोड़ कर और गलत पेश किया गया।

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि उनके मामले को अनुशासनात्मक समिति के पास भेज दिया गया है, जो स्थानीय टीवी चैनल में उनकी टिप्पणी की रिकार्डिंग देखना चाहती है।

शोएब ने केंद्रीय अनुबंध के संबंध में बोर्ड पर खिलाड़ियों के प्रति दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप लगाया था। उन्होंने बी ग्रेड प्रतियोगिताएँ आयोजित करने के लिए भी बोर्ड की आलोचना की थी।