शेन वॉर्न ने दिए वापसी के संकेत
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने संकेत दिया है कि वह अगले वर्ष इंग्लैंड में खेले जाने वाली एशेज सिरीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। 38
वर्षीय वॉर्न ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनकी जरूरत महसूस हुई तो वह अगले वर्ष एशेज सिरीज के लिए वापसी कर सकते हैं। समाचार पत्र 'हेराल्ड सन' ने वॉर्न के हवाले से खबर दी है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम को मेरी जरूरत हुई और कप्तान रिकी पोंटिंग को लगे कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूँ तो मैं वापसी कर सकता हूँ। उन्होंने कहा कि अगर स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल टीम में नहीं हो और टीम में कोई और स्पिनर भी नहीं हो तथा पोंटिंग मुझसे कहें कि एशेज सिरीज के इंग्लैंड दौरे में मेरी जरूरत टीम को है तो मैं इस पर सोच सकता हूँ। वॉर्न ने कहा कि अगर मैं खेलना चाहता हूँ तो मेरे लिए दुनिया नंबर एक स्पिनर बनना और हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना कोई मुद्दा नहीं होगा। मैं अभी भी क्रिकेट खेलना पसंद करता हूँ और इसी के बारे में सोचता हूँ। अगर आप वापसी करते हैं और टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो यह बेहतर होगा। निश्चित तौर पर मैं इसके बारे में सोचूँगा। वॉर्न इस समय भारत में आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल रहें हैं और राजस्थान रॉयल्स टीम के कोच और कप्तान की भूमिका निभा रहें हैं। उधर वेस्टइंडीज में मेजबान टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की तैयारी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग ने वॉर्न के इस बयान के प्रति अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि वॉर्न ने मुझे एशेज सिरीज में अपनी वापसी के बारे में कभी नहीं बताया और मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा। पोंटिंग ने कहा कि हम सभी को यह पता है कि जब वॉर्न ने क्रिकेट को अलविदा कहा तो उन्हें कुछ साबित करना था। हम यह भी जानते हैं कि अगर वह चाहे तो लंबे अरसे तक गेंदबाजी कर सकते हैं। पोंटिंग ने मैकगिल का समर्थन करते हुए कहा कि वह एशेज सिरीज के लिए टीम के मुख्य स्पिनर होंगे। उन्होंने कहा कि अगर मैकगिल का शरीर साथ देता है तो इसमें कोई शक नहीं कि वह ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन स्पिनर हैं। अगर वह अपने आपको फिट रखते हैं और क्रिकेट खेलने का जुनून उनमें रहता है तो मुझे पक्का यकीन है कि वह एशेज सिरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।