• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

शिवसेना की शाहरुख को चेतावनी

पाक खिलाड़ियों को केकेआर में शामिल कर दिखाएँ

शिवसेना
आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल नहीं करने पर दुख जताने के लिए शिवसेना ने शुक्रवार को शाहरुख खान की आलोचना की और उन्हें चुनौती दी कि वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल कर दिखाएँ।

शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि अगर शाहरुख खान चाहते हैं कि पाकिस्तानी खिलाड़ी यहाँ खेलें तो उनके साथ खेलने के लिए उन्हें कराची और इस्लामाबाद जाना चाहिए। अगर उन्होंने अपनी टीम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल किया तो उन्हें परिणामों से अवगत रहना चाहिए।

आईपीएल नीलामी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं चुने जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड के स्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान ने हाल में कहा था कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों स्वागत किया जाना चाहिए था।

खान ने कहा था कि मेरा मानना है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों का चयन किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा था कि अगर वैध तरीके से वह उपलब्ध होते तो हम उनके साथ खेलना पसंद करते।

इस बीच अभिनेता की टिप्पणी का विरोध करते हुए ठाणे में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने इटरनिटी मॉल में शाहरुख की आगामी फिल्म ‘माई नेम इज खान’ के पोस्टर फाड़ दिए। मॉल के मालिक को सौंपे पत्र में कार्यकर्ताओं ने फिल्म को रिलीज करने से मना किया।

महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री रमेश बागवे ने कहा कि अगर खान सुरक्षा माँगते हैं तो सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि कानून अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जो कहा है, वह उनका व्यक्तिगत विचार है। राजनीति और खेल को एक साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। (भाषा)