पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने चैम्पियंस ट्रॉफी में बल्लेबाजी क्रम को बार बार बदलने से खुद की बल्लेबाजी पर असर पड़ने की बात कहकर परेशानी मोल ले ली क्योंकि अब बोर्ड जाँच कर रहा है कि कहीं यह बयान ‘करार का उल्लंघन’ तो नहीं है।
कप्तान यूनिस खान और कोच इंतिखाब आलम पूर्व कप्तान मलिक की उस बात से नाराज हो गए, जिसमें उसने कहा कि टीम प्रबंधन ने चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान बल्लेबाजी क्रम में काफी परिवर्तन किए।
बोर्ड सूत्रों के अनुसार पीसीबी मलिक के बयान की जांच कर रहा है, जिसमें उसने कहा है कि वह पारी का आगाज या वनडाउन में बल्लेबाजी नहीं करेगा क्योंकि इससे उसकी बल्लेबाजी पर असर हो रहा है ।
कोच इंतिखाब आलम ने कहा कि मैं नहीं जानता मलिक ने ऐसा बयान क्यों दिया। अगर आप देश के लिए खेल रहे हो तो आपको टीम के हिसाब से अपने बल्लेबाजी के क्रम में बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए।