Last Modified: कराची ,
मंगलवार, 26 जनवरी 2010 (17:20 IST)
शाहिद अफरीदी ने सब-कुछ भूलने को तैयार
पाकिस्तान के आल राउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हुए अपमान को भुलाकर भविष्य में ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में खेलने को तैयार हैं।
अफरीदी ने कहा कि अगर उन्हें सरकार से खेलने के लिए हरी झंडी मिल जाती है और अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह भविष्य में भारत में चैम्पियंस लीग और आईपीएल में खेलने को तैयार हैं।
इस ऑलराउंडर ने कहा कि वह अल्लाह में विश्वास रखते हैं और आईपीएल में जो कुछ हुआ, उसे भुलाने को तैयार हैं।
अफरीदी ने ‘पाकपैशन डॉट नेट’ में दिए गए अपने बयान में कहा कि आईपीएल में हुई नीलामी के बाद मैं काफी दु:खी और गुस्से में था क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ जो कुछ भी हुआ, वह अपमान था और मेरी राय में गलत था। मैं नहीं जानता, यह किसकी गलती है। उन्होंने कहा लेकिन ऐसे समय में अल्लाह मदद करता है और मैं इसे भुलाने को तैयार हूँ। (भाषा)