• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

शाहिद अफरीदी के वनडे में 6 हजार रन

शाहिद अफरीदी के वनडे में 6 हजार रन -
पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में छह हजार रन पूरे करने वाले अपने देश के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं।

अफरीदी ने एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में अपनी पारी का 43 वाँ रन बनाने के साथ यह उपलब्धि हासिल कर ली। अफरीदी ने अपने 294 वें मैच में यह आँकड़ा छुआ है।

अफरीदी से आगे अब एजाज अहमद (6564), सलीम मलिक (7170), जावेद मियांदाद (7381), सईद अनवर (8824), मोहम्मद यूसुफ (9624) और इंजमाम उल हक (117391) हैं। (वार्ता)