Last Modified: मेलबोर्न ,
बुधवार, 7 दिसंबर 2011 (15:35 IST)
शान मार्श जल्द हो जाएंगे फिट
खिलाड़ियों की चोट से परेशान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है कि सलामी बल्लेबाज शान मार्श के भारत के खिलाफ अगामी टेस्ट सिरीज तक पूरी तरह से ठीक हो जाने की उम्मीद की जा रही है।
मार्श की चोट तेजी से ठीक हो रही है और उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले कैनबरा में दो अभ्यास मैच भी खेल सकते हैं। दोनों देशों के बीच 26 दिसंबर को पहला टेस्ट खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच से पूर्व दो अभ्यास मुकाबले होंगे। दो दिवसीय मैच 15 दिसंबर को और तीन दिन का मैच 19 दिसंबर से शुरू होगा। (भाषा)