मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सिडनी (भाषा) , सोमवार, 20 अगस्त 2007 (16:27 IST)

शान टैट ट्वेंटी-20 विश्व कप से बाहर

शान टैट ट्वेंटी-20 विश्व कप से बाहर -
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शान टैट कोहनी में चोट के कारण द.अफ्रीका में अगले माह होने वाली ट्वेंटी-20 विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएँगे। यह जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने आज दी।

सीए ने कहा कि वह टैट की जगह तस्मानिया के तेज गेंदबाज बेन हिलफेनहास को टीम में शामिल करने की इजाजत लेने में जुटा है।

चयन समिति के अध्यक्ष एंड्रयू हिलडिच ने कहा कि उन्हें सलाह दी गई है कि टैट हाल में हुए कोहनी के आपरेशन से पूरी तरह नहीं उबरे हैं इसलिए उनका 11 से 24 सितंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में न खेलना ही बेहतर होगा।

उन्होंने कहा विश्व कप में इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद शान के लिए यह खबर काफी निराशाजनक है। वह पहले आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप में भाग लेने के लिए काफी उत्सुक था।

ऑस्ट्रेलिया के फिजियो एलेक्स कोनटूरिस ने कहा कि टैट की चोट में आशा के अनुरूप सुधार नहीं हो रहा।