Last Modified: सिडनी (वार्ता) ,
सोमवार, 3 मार्च 2008 (17:40 IST)
शतक बनाना मेरा सपना था-सचिन
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की आज छह विकेट की आसान जीत में अपना 42 वाँ और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपना पहला एकदिवसीय शतक बनाने के बाद कहा कि उनका हमेशा से यहाँ सपना था कि वह सर डॉन ब्रैडमैन की जमीन पर वनडे शतक बनाए और उन्हें खुशी है कि उन्होंने त्रिकोणीय सिरीज के पहले फाइनल में यह कारनामा कर दिखाया।
सचिन ने मैच की समाप्ति के बाद संवाददाताओं से कहा कि मेरा यह सपना था कि मैं ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर एकदिवसीय शतक बनाऊ लेकिन पिछले 17 वर्षों में मैं यह नहीं कर पाया था, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने इतने महत्वपूर्ण मौके पर अपने लिए व्यक्तिगत तौर पर यह उपलब्धि हासिल कर ली।
नाबाद 117 रन बनाकर 'मैन ऑफ द मैच' बने सचिन संवाददाता सम्मेलन में बेहद खुश नजर आ रहे थे और उनके चेहरे से जैसे राहत टपक रही थी। उन्हें अपना शतक बनाने के साथ साथ इस बात की भी गहरी खुशी थी कि उनके शतक ने भारत को इस मैच में जीत और 'बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल' में 1-0 की बढ़त दिला दी।
सचिन ने कहा कि त्रिकोणीय सिरीज के पहले फाइनल में पहला प्रहार करना हमेशा महत्वपूर्ण होता है। हमने विश्व चैंपियन पर यह प्रहार कर मनोवैज्ञानिक दबाव बना लिया है, लेकिन हमें इस जीत से ज्यादा खुश नहीं होना होगा और इस मैच की लय को आगे भी बनाए रखने की पूरी कोशिश करनी होगी।
उन्होंने साथ ही कहा कि अब हमारा प्रयास होगा कि हम मंगलवार को अगला मैच जीतकर फाइनल्स का ब्रिस्बेन में ही समापन कर दें।