व्हाटमोर ने पाक क्रिकेटरों की प्रशंसा की
पिछले महीने तक डेव व्हाटमोर भारतीय टीम को कोचिंग देने के इच्छुक थे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रस्ताव के बाद अब वे उनकी टीम का पद संभालने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वे बुधवार की रात लाहौर पहुँचे और उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जज्बे की प्रशंसा की। व्हाटमोर ने कहा पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हाल के दिनों में टेस्ट और एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है। उनमें काफी क्षमता है, जिससे मैं उत्साहित हूँ।इस महीने के शुरू में बीसीसीआई ने वाटमोर को भारतीय टीम की कोचिंग की दावेदारी से हटा दिया था। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी व्हाटमोर श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम के कोच रह चुके हैं। अब वे भारतीय बोर्ड के साथ उनके अनुभव के बारे में चर्चा करने के इच्छुक नहीं हैं और न ही वे पाकिस्तान टीम के लिए अन्य दो उम्मीदवारों के साथ तुलना करना चाहते हैं। उन्होंने कहा मैं इस बारे में चिंतित नहीं हूँ कि मेरी उन दोनों से कैसे तुलना की गई। मैं सिर्फ पाकिस्तानी खिलाड़ियों और बोर्ड से अपने संबंध के बारे में परवाह करता हूँ। वाटमोर ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तानी टीम हमेशा ही एक बढ़िया टीम रही है। उसमें काफी क्षमता है और उसके जज्बे को देखते हुए कोई भी कोच उसे कोचिंग देने में दिलचस्पी दिखाएगा।व्हाटमोर पीसीबी के तीसरे और अंतिम ऑस्ट्रेलियाई दावेदार हैं। विश्व कप में बॉब वूल्मर की असमय मृत्यु के बाद पाकिस्तान ने टीम के लिए नए कोच ढूंढ़ने की मुहिम शुरू की है। इस हफ्ते के शुरू में बोर्ड अधिकारियों ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट गेंदबाज ज्योफ लासन और रिचर्ड डान का साक्षात्कार किया। व्हाटमोर गुरुवार को पीसीबी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।